Wednesday 17 January 2018

तू कहानी तो नहीं ज़िंदगी की मेरी...मगर एक किरदार है नायाब सा-----खुशिया देती है दस्तक जब

जब ज़िंदगी मे मेरी,दिल के कोने मे आवाज़ होती है तेरी---दर्द बन कर कोई दगा देता है,एक ओस

की परछाई साथ तेरी होती है मेरे----कहते कहते रुक जाऊ जो कभी,लफ्ज़ो को पूरा करती है दूर से

कही आवाज़ तेरी----करिश्मे होते है,यह सुना है मैंने..मगर रूह के दायरे मे भी कोई छुप सकता है

यह अब जाना मैंने---यक़ीनन..एक किरदार नायाब सा तू है ज़िंदगी मे मेरी------

दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का.... .....

 दे कर रंग इन लबो को तेरे प्यार का,हम ने अपने लबो को सिल लिया...कुछ कहते नहीं अब इस ज़माने  से कि इन से कहने को अब बाकी रह क्या गया...नज़रे चु...